सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में आदिवासी लोहरा समाज जिला समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद लोहरा उपस्थित थे. बैठक में जिला समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्व सम्मति से कोंदेश्वर राम को जिला अध्यक्ष, संतलाल लोहरा महासचिव, साधु केरकेट्टा कोषाध्यक्ष, धनो कच्छप, हीरा राम, उदय कच्छप को उपाध्यक्ष, सुनील इंदवार को सचिव बनाया गया.
इसके अलावा महिला मोरचा एवं युवा मोरचा का भी पुनर्गठन किया गया. युवा मोरचा में संदीप नाग अध्यक्ष, राहुल कैथवार, बबली केरकेट्टा,बेंजामिन इंदवार को उपाध्यक्ष, अशोक इंदवार महासचिव, राजेश इंदवार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. महिला मोरचा में संगीता देवी अध्यक्ष, राधा देवी महासचिव, कुसमावती देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद लोहरा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है. संगठन मजबूत होगा तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि लोहरा समाज काफी पिछड़ा हुआ है.
इसे उपर उठाने के लिए समाज के लोगों को ही आगे आना होगा. समाज के लोग जागरूक हों तथा एकजुटता का परिचय देते हुए अधिकार के लिए आगे आयें. बैठक में प्रदेश महासचिव अजय भुटकुंवर, डॉ महेंद्र भगत, बनेश्वर तिर्की, अशोक जया लोहरा, सूजन राम, सुरेश लोहरा, संजीत नाग, रेशमा देवी, संगीता देवी, राधा देवी, राजू इंदवार, सुरेंद्र लोहरा, संतु लोहरा आदि उपस्थित थे.