सिमडेगा : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मतदाता जागरूकता विषय पर प्रधानाध्यापकों व बीएलओ की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बूथ स्तर पर मतदान के प्रति जागरूकता अभियान का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर प्रभात फेरी एवं मान श्रृंख्ला लगा कर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलायें. कार्यक्रम हेतु प्रखंडवार तिथि भी निर्धारित की गयी.
22 मार्च को ठेठइटांगर, बानो व कोलेबिरा में, 24 मार्च को सिमडेगा व पाकरटांड़ में एवं 25 मार्च को बांसजोर व बोलबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने जिला स्तरीय गठित टीम को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार, सीएस डॉ एडीएन प्रसाद, कार्यपाल दंडाधिकारी मारुति मिंज, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक के अलावा अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीएलओ उपस्थित थे.
एक रोड मैप तैयार कर उपलब्ध करायें: उपायुक्त : सिमडेगा. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बूथ तक पहुंचने वाली सड़क का रोड मैप एक सप्ताह के अंदर तैयार कर निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
साथ ही उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयार रोड मैप का सत्यापन खुद बूथ पर जा कर करें. उपायुक्त ने कहा कि पिछले नौ व दस मार्च को आयोजित मतदाता शिविर में जिन बूथों में एक भी प्रपत्र छह आवेदित नहीं है वहां पुन: 16 मार्च को शिविर आयोजित करें. साथ ही चुनिंदा केंद्रों पर चुनाव के दिन वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी शिवेंद्र सिंह, डीआरडीए के निदेशक पूर्वचंद्र कुंकल, डीएसइ अनिलसन लकड़ा के अलावा अन्य पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे.