आरके कुजूर ने कहा
सिमडेगा : कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ओलंपिया केरकेट्टा व समाजसेवी मेरी तोपनो उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि राजे कुमारी कुजूर ने कहा कि महिलाएं अपने आप को किसी से कम नहीं समझें. पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलने का प्रयास करें. कहा कि महिलाएं ही देश की शक्ति हैं.
महिलाओं को पुरुषों की तरह समान अधिकार प्राप्त है. इसके अलावा महिलाओं को कुछ विशेष कानून भी बनाये गये हैं, जिसका लाभ उठाना चाहिए. डॉ ओलंपिया केरकेट्टा ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकार को समझें और इसे प्राप्त करने के लिये आगे आयें.
उन्होंने कहा कि महिलाओं में जागरूकता की कमी है. जागरूकता की कमी के कारण ही उनका शोषण होता है. महिला हिंसा एवं घरेलू हिंसा आज की समस्या बन गयी है. मेरी तोपनो व शमीमा खातून के अलावा अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन झारखंड विकास मोरचा के महिला माधूरी सोरेंग ने किया. कार्यक्रम में प्रभा खेस, रोशनी कुल्लू, सुमीरा किंडो, गीता सोरेंग के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.