28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंवर सिंह की जीवनी से प्रेरणा लें

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह सचेतक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह सचेतक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत समाज के लोगों ने बुके भेंट कर एवं बैज लगा कर किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.
ये सभी समुदाय के लोगों के लिए आदर्श हैं. वह स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके अदर्शों को अपनाने की जरूरत है.वीर कुंवर सिंह 80 साल के उम्र में भी अंगरेजों के दांत खट्टे किये. 1857 की लड़ाई में उन्होंने अंगरेजों के साथ युद्ध करते हुए एक मिसाल कायम किया. उन्हाेंने कहा कि सरकार द्वारा भी ऐसे महापुरुषों को सम्मान दिया जा रहा है. कई महिलाओं ने देश के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती आदि ने भी देश के लिए लड़ाई लड़ी. महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित की गयी उसी प्रकार विरंगनाओं की भी प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सिमडेगा वासियों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान दिया है. प्रतिमा लगाने से सपूतों को सम्मान मिलता है तथा लोगों को प्रेरणा मिलती है.
इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण डीडी सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन दिवाकर सिंह ने किया. इस मौके पर क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में सीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीटी मैनेजर अनंत खलखो,जेएमएम जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर, भाजपा नेता मनोज नागेसिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला, अखिलेश सिंह, टीपी सिंह, अरुण कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें