सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के मार्केट कांप्लेक्स स्थित चिल्ड्रेन पार्क में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा निर्मित बाबू वीर कुंवर सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी उपस्थित थे.
विधायक विमला प्रधान के हाथों प्रतिमा का अनावरण किया गया.अतिथियों सहित अन्य लोगों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर समाज के संरक्षक डीडी सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का सपना पूरा हुआ. काफी दिनों से हम प्रयासरत थे. प्रशासन ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह उपलब्ध कराया. इसके लिये क्षत्रिय समाज प्रशासन एवं नगर परिषद का आभार प्रकट करता है. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, मनोज नागेसिया, सिटी मैनेजर अनंत खलखो, अखिलेश सिंह, टीपी सिंह, अरुण सिंह, जगदीश सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह, दिवाकर सिंह, कुणाल सिंह, सोनू सिंह, श्याम सुंदर सिंह, गोरखनाथ सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.