25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद

केरसई (सिमडेगा) : केरसई प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में पिछले 15 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद है. किंतु इस दिशा में विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. एक ओर प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा यह कहा जाता है कि विद्यालय में किसी भी कीमत में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होना चाहिए. […]

केरसई (सिमडेगा) : केरसई प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में पिछले 15 दिनों से मध्याह्न् भोजन बंद है. किंतु इस दिशा में विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है. एक ओर प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा यह कहा जाता है कि विद्यालय में किसी भी कीमत में मध्याह्न् भोजन बंद नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर केरसई प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद है. मध्याह्न् भोजन बंद होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी कम होती जा रही है. अभिभावक भी शिकायत कर रहे हैं. जिन विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद होने की सूचना है. इसमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करइगुड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबीटोली, राजकीय उत्क्रमित पाकरबहार, मध्य विद्यालय बासेन सहित अन्य विद्यालय शामिल हैं.

चावल की कमी हो गयी है : डीएसइ

मध्याह्न् भोजन बंद होने के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने कहा कि चावल की कमी के कारण मध्याह्न् भोजन बंद है. बार-बार विभाग से संपर्क किया जा रहा है. किंतु समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात कर कोई हल निकालने का प्रयास करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें