22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर फटने से दहल उठा झूलन चौक

सिमडेगा : आगजनी की घटना में गैस सिलिंडर के फटने से झूलन सिंह चौक के आसपास का इलाका दहल उठा. झूलन सिंह चौक के पास स्थित ग्रीन मेडिकल, सोनी ट्रेवल्स व आकाश वेल्डिंग दुकान के लोग प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात को भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की अहले […]

सिमडेगा : आगजनी की घटना में गैस सिलिंडर के फटने से झूलन सिंह चौक के आसपास का इलाका दहल उठा. झूलन सिंह चौक के पास स्थित ग्रीन मेडिकल, सोनी ट्रेवल्स व आकाश वेल्डिंग दुकान के लोग प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात को भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार की अहले सुबह झूलन सिंह चौक के आसपास के लोग सो रहे थे. इसी बीच जोरदार धमाका हुआ. धमाका से लोगों की नींद उड़ गयी. झूलन सिंह चौक के पास लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों के सामने चार दुकान तथा दो घर जल कर नष्ट हो गये. फायर बिग्रेड की गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया.
ग्रीन मेडिकल में तीन सिलेंडर फटा, नकद समेत सामान जले
ग्रीन मेडिकल में तीन गैस सिलेंडर (भरा हुआ) रखा हुआ था. कुछ लोगोंने बताया कि करीब 4.15 बजे बिजली आयी. इसके थोड़ी देर बाद ही ग्रीन मेडिकल की दुकान से धुआं उठता दिखने लगा. थोड़ी देर में सिलेंडर फटने की तीन आवाज सुनायी पड़ी. आगजनी की घटना में ग्रीन मेडिकल में रखे करीब एक लाख नकद तथा फर्नीचर जल कर नष्ट हो गये. लोगों ने बताया कि ग्रीन मेडिकल के मालिक के घर किसी की शादी होने वाली थी. बाइक खरीदने के लिए रुपये दुकान में रखे हुए थे.
लैपटॉप व कंप्यूटर जल कर राख
सोनी ट्रेवर्ल्स में रेलवे टिकट बनाने के अलावा अन्य काम भी होता था. आगजनी की घटना में लैपटॉप, कंप्यूटर व रेलवे टिकट सहित फर्नीचर जल कर राख हो गये. दुकान के पीछे उनकी मां राधा देवी सो रही थी. उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
200 फीट दूर जा गिरा िसलेंडर का ऊपरी िहस्सा
झूलन सिंह नटराज गली स्थित एक दुकान जल कर नष्ट हो गया. दुकान में रखे कंप्यूटर व लैपटॉप तथा फर्नीचर जल गये. दुकान के पीछे स्थित दो घर जल कर नष्ट हो गये. घर में रखा 10 क्विंटल चावल भी राख हो गया. इसके अलावा बरतन, सोने-चांदी के जेवरात, अलमीरा, फ्रीज, बक्शा आदि भी जल गये. आगजनी की घटना में तीन गैस सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर के परखच्चे उड़ गये. गैस सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा कहां गिरा, किसी को पता नहीं. कुछ लोगों ने बताया कि कुछ टुकड़ा घटना स्थल से करीब 200 फीट दूर गिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें