21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौतिया समाज का होगा विकास: विमला प्रधान

शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह स्मृति भवन का उदघाटन सिमडेगा़ : रौतिया समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार हूं. समाज के विकास के लिए महिलाएं आगे आयें. हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है. उक्त बातें विधायक विमला प्रधान ने कही. वे आज सलडेगा स्थित सरना मंदिर […]

शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह स्मृति भवन का उदघाटन

सिमडेगा़ : रौतिया समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार हूं. समाज के विकास के लिए महिलाएं आगे आयें. हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है. उक्त बातें विधायक विमला प्रधान ने कही. वे आज सलडेगा स्थित सरना मंदिर परिसर के निकट बने बख्तर साय व मुंडल सिंह के नाम से विधायक मद से बने भवन का उदघाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहीं थीं. विधायक ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाव पर जोर देते हुए कहा कि समाज के लोग अपनी बेटी को पढ़ने के लिए जरूर भेजें.
एक बेटी अगर पढ़ती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. आज समाज के हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है. समाज के लोग शिक्षा पर अधिक जोर दें. शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण किया सकता है. छतिसगढ़ से आये वन औषधि बार्ड के चेयरमेन रामप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के विकास के लिए रचनात्मक कार्य करें. क्षेत्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अपना संगठन बनायें.
समाज के लोगों को एसटी में शामिल किये जाये. रौतिया जाति को एसटी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा रिर्पोट दिल्ली भेजी गयी है. रौतिया जाति की संस्कृति भी आदिवासी के समान है. इस दौरान ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रतन हुलास, आरती, संदीप अंजलि, संजना आदि कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान शहिद बख्तर साय व मुंडल सिंह के वंशजों सहित विभिन्न प्रदेश से आये प्रखंड अध्यक्ष व समाज के लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को केंद्रीय अध्यक्ष रामशंकर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लालदेव सिंह, ओपी साय, संत प्रसाद सिंह,हेमंत कुमार सिंह, लहरू सिंह, लालमोहन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण रोहित सिंह व संचालन धर्मवीर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें