Advertisement
सेन्हा में शस्त्र परिचालन व मेले का आयोजन
सेन्हा : प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में रामनवमी पर अस्त्र-शस्त्र परिचालन एवं मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा संसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य सह आजसू जिला अध्यक्ष रामलखन प्रसाद एवं जयनाथ साहू उपस्थित थे. मौके पर अतिथियों ने पाहन के साथ मिल कर पारंपरिक रीति […]
सेन्हा : प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में रामनवमी पर अस्त्र-शस्त्र परिचालन एवं मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा संसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य सह आजसू जिला अध्यक्ष रामलखन प्रसाद एवं जयनाथ साहू उपस्थित थे.
मौके पर अतिथियों ने पाहन के साथ मिल कर पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना कर एवं अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर रामनवमी का जुलूस शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निकाला गया. जगह जगह जलपान की व्यवस्था व्यवसायिक संघ सेन्हा द्वारा किया गया तथा समाजसेवी सह सोना टेन्ट हाउस के द्वारा चना,गुड़ एवं पानी का व्यवस्था की गयी थी. मुसलिम समुदाय द्वारा भी रामभक्तों के लिए अमन चौक में जल की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस में अर्रू, कल्हेपाट, भडगांव, मुर्की, लोहरदगा बरवाटोली, सेन्हा बरवाटोली, बन्धाटोली के अलावे दूर-दूर गांव से भी अखाड़ा आ कर अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता दिखाकर रामजन्मोत्सव का आनन्द उठाया.
इस मौके पर 35 अखाड़े शामिल हुए. जुलूस ठाकुरबाड़ी से निकल कर गांव का भ्रमण करते हुए सेन्हा चौक से गुजरते हुए मेला मैदान पहुंचा. मौके पर केदारनाथ साहू, जितेंद्र साहू, जितेंद्र महतो, रामलाल महतो, गंगा साहू, भीम महतो, विनय पाठक, अवधेश साहू, सूर्यप्रकाश शिवाजी,श्रवण खंडित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement