विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सिमडेगा : स्थानीय जूनियर कैंब्रिज स्कूल में जिला सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एडीजे एसके झा एवं प्राधिकार के सचिव सत्यपाल ने कहा कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी समान अधिकार प्राप्त है. संविधान में उन्हें समान अधिकार दिया गया है.
अधिनियम के तहत महिलाओं को समान काम के लिए समान परिश्रमिक देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं समङों, चाहे वह कार्यपालिका हो या न्यायपालिका. महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक कानून बनाये गये हैं, जिसका लाभ महिलाओं को उठाना चाहिए. श्री सत्यपाल ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के विरुद्ध भी कठोर कानून बनाये गये हैं. यदि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़ देता है तो उक्त महिला भरण पोषण के लिए दवा कर सकती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना होगा तथा अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा.
एडीजे एसके झा ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि महिलाएं शिक्षित होंगी तभी परिवार एवं समाज का विकास होगा. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा पर भी महिलाएं ध्यान दें. महिलाओं को कराटे आदि सीखने की जरूरत है ताकि जरूरत पड़े तो अपनी सुरक्षा की जा सके. स्वागत भाषण जूनियर कैंब्रिज स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में मिलियानी एक्का, लेतारे केरकेट्टा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.