सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ की महिला उग्रवादी सहित चार लोगों को पुलिस ने टाटी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. उनके पास से इंसास राइफल की 25 गोली, पीएलएफआइ का पर्चा और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पीएलएफआइ की महिला उग्रवादी पूनम तोपनो तीन युवकों अलविस तोपनो, सुखराम तोपनो, जीवन सोरेन को एरिया कमांडर जागे के दस्ते में शामिल कराने ले जा रही थी.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. कामडारा थाना क्षेत्र के बांबड़े निवासी पूनम को जलडेगा का एरिया कमांडर बनाया गया था. वह बुधवार को इस पद पर योगदान देनेवाली थी
संगठन को जिंदा करने का हो रहा प्रयास : एसपी
एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पीएलएफआइ उग्रवादियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से संगठन का सुप्रीमो दिनेश गोप सुस्त पड़ा हुआ था. इधर फिर से संगठन को जिंदा करने का प्रयास दिनेश गोप द्वारा किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से नये लड़कों की बहाली की जा रही है.
ऐसा प्रतीत होता है कि दिनेश गोप ने कामडारा को मुख्य क्षेत्र बना रखा है और उक्त क्षेत्र से ही भोले-भाले युवकों को संगठन में जोड़ने का प्रयास कर रहा है. गिरफ्तार चारों उग्रवादी कामडारा थाना क्षेत्र के हैं. कुछ दिन पूर्व भी छह उग्रवादियों को पकड़ा गया था, जो कामडारा क्षेत्र के ही थी. ऐसी स्थिति में कामडारा पुलिस को सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें किसी भी हालत में उग्रवादियों के संपर्क में नहीं आने दें.