सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के निकट झारखंड राज्य जनसेवक संघ के तत्वावधान में जिले के सभी जनसेवक कलमबंद हड़ताल पर रहे. सभी जनसेवक अपने-अपने प्रखंड कार्यालय के निकट धरने पर बैठे. जनसेवक संघ अपनी 13 सूत्री मांग को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. जिसमें बिहार सरकार की तर्ज पर प्रथम एसपी एवं एसीपी का लाभ देने, जनसेवकों को पद सोपान आधार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में प्रोन्नति देने , सरकारी आदेश के अनुसार जनसेवक से सिर्फ कृषि संबंधी काम लेने सहित कई मांगें शामिल हैं.
इस मौके पर वक्ताआें ने कहा कि हमारी मांग जायज है. हमारी मांगों पर सरकार शीघ्र ध्यान देते हुए उसे पूरा किया जाये. यदि मांगों का पूरा नहीं किया गया, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. धरना में मुख्य रूप से अध्यक्ष बिलसन केरकेट्टा, सचिव सूरजमल किड़ो,कोषाध्यक्ष जॉनसन बुढ़, आजाद सिंह, लक्ष्मण मांझी, ग्लेडसन बरला, सामू साहू व दयाल टोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.