कोलेबिरा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सह वनभोज का आयोजन भंवर पहाड़ महानदी स्थल सह पर्यटन स्थल पर किया गया. वनभोज में जनवेदना सम्मेलन की तैयारी एवं सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गयी.
प्रदेश के महामंत्री बेंजामिन लकड़ा ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर दिल्ली से लेकर पंचायत स्तर तक संघर्ष करने के कार्यक्रम की जानकारी दी. िथयोडोर किड़ो ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर जन वेदना संवाद को जिला, प्रखंड एवं पंचायत सभी स्तरों पर पहुंचाना हम सभी कांग्रेसियों का दायित्व है.
झारखंड सरकार ने यहां के आदिवासी, मूलवासी को जड़ से खत्म करने के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन किया है, जिसे चलने नहीं दिया जायेगा. गलत स्थानीय नीति द्वारा आदिवासी मूलवासी की नौकरी को खत्म करने तथा झारखंड की सभ्यता संस्कृति को समाप्त करने की साजिश की जा रही है.
उसका सभी स्तरों पर विरोध करना है. िथयोडोर किड़ो ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं गलत स्थानीय नीति के लिए राज्य के सभी 28 विधायक दोषी हैं, जो आदिवासी रिजर्व सीट से चुने गये हैं. श्री किडो ने सभी 28 विधायक से अपील की है कि वे सभी शीघ्र ही बैठ कर गलत संशोधन व स्थानीय नीति को ठीक करायें.
वनभोज में रोस किडो, शीला देवी, अंजेला तिग्गा, जोलिया लकडा, फुलकेरिया डांग, महिमा केरकेट्टा, डीडी सिंह, रामनारायण रोहिल्ला, जॉनसन मिंज, अनूप केसरी, श्यामलाल प्रसाद, सुनील खड़िया, भागीरथी साहू, रोस प्रतिमा सोरेंग, रितेश किडो, तपेश्वर सिंह व विकसल कोंगाडी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.