Advertisement
सुविधा अनुसार ही टैक्स में वृद्धि हो: चंदन डे
होल्डिंग टैक्स व पानी टैक्स में वृद्धि पर नगर अपना ने दिया धरना सिमडेगा : नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स एवं पानी टैक्स में की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ नगर अपना संस्था द्वारा धरना दिया गया. धरना में संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि सुविधाओं के अनुसार ही टैक्स में वृद्धि होनी चाहिए. […]
होल्डिंग टैक्स व पानी टैक्स में वृद्धि पर नगर अपना ने दिया धरना
सिमडेगा : नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स एवं पानी टैक्स में की गयी बढ़ोत्तरी के खिलाफ नगर अपना संस्था द्वारा धरना दिया गया. धरना में संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि सुविधाओं के अनुसार ही टैक्स में वृद्धि होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में सुविधाएं नगण्य हैं, सिर्फ टैक्स बढ़ाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में अब तक सड़क, बिजली व पेयजल आदि समस्याएं व्याप्त हैं. इसके बावजूद कई गुना टैक्स में बढ़ोत्तरी की जा रही है, जो यहां की गरीब जनता के लिए बोझ बन गयी है. श्री डे ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में बहुत ऐसा परिवार है, जो गरीबी रेखा से नीचे रह कर जीवन यापन करता है.
उक्त परिवार बढ़ा हुआ टैक्स देने में सक्षम नहीं है, किंतु उन्हें टैक्स के रूप में हजारों रुपये भरना होगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा टैक्स बढ़ोत्तरी पर पुन: विचार करना चाहिए. यदि नगर परिषद टैक्स में कमी नहीं करती है, तो नगर अपना संस्था चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेेगा. धरना में मुख्य रूप से जेवियर लकड़ा,बेंजामिन कुल्लू, जॉनसन कछुआ, कुलदीप सोरेंग, प्रकाश सोरेंग, फुलजेंस तिग्गा, लाजरूस लकड़ा, जेम्स लकड़ा, शंकर साव, राकेश कछुआ, अलबिस केरकेट्टा प व अनिल केरकेट्टा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement