Advertisement
सिमडेगा : होल्डिंग टैक्स कम करे सरकार
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नप बोर्ड के साथ बैठक की सिमडेगा़ : नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोत्तरी दर को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी दर पर चेंबर के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. […]
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नप बोर्ड के साथ बैठक की
सिमडेगा़ : नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में होल्डिंग टैक्स की बढ़ोत्तरी दर को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक की.
होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी दर पर चेंबर के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. अध्यक्ष ने चेंबर के सदस्यों से कहा कि होल्डिंग टैक्स कम करने संबंधी आवेदन अपने स्तर से नगर परिषद कार्यालय में समर्पित करें. इसे नगर क्षेत्र के सभी वार्ड मेंबरों द्वारा प्रमाणित कर उपायुक्त को आवेदन समर्पित किया जायेगा.
रांची से आये स्पैरो प्रोजेक्ट हेड सौरभ कुमार ने उपस्थित चेंबर के सदस्यों को होल्डिंग टैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी. चेंबर के सदस्यों ने आगामी गांधी विकास मेला में साफ-सफाई एवं नियमित बिजली बहाल करने के साथ -साथ ऐतिहासिक मेले में अच्छे से प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
साथ ही नगर विकास विभाग रांची से आये नोडल पदाधिकारी आभा श्रीवास्तव से भी चेंबर के सदस्यों ने मुलाकात कर होल्डिंग टैक्स उचित करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के विकास, सुंदरीकरण पर भी विमर्श किया. बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक अभियंता गणौरी मोची, सीटी मैनेजर अनंत खलखो, वार्ड सदस्य अरुण सिंह, सिलबिना लकड़ा, कुलदीप किंडो, वसीम करीम, राधिका देवी, मरियम सोरेंग, सुनिता देवी, अगाथा तिर्की, इस्मत जहां, पुष्पा कुमारी, चेंबर ऑफ कामर्स सिमडेगा के सचिव अमरनाथ बामलिया, मो शौकत अली, संजय अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, कैलाश अग्रवाल, संतोरष सिंह, मनोज अग्रवाल, संजय बड़ालिया के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement