सिमडेगा : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पूर्व पीएलएफआइ उग्रवादी शाका सहित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी पीएलएफआइ एरिया कमांडर राधा नायक के दस्ते में शामिल होने जा रहे थे. शाका पूर्व में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर रह चुका है. वर्ष 2012 में जलडेगा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें शाका के सिर में गोली लगी थी. इलाज के बाद वह बच गया था. कुछ माह पहले जेल से छूटने के बाद शाका पुन: संगठन के लिए काम करने लगा था. यह जानकारी पुलिस को थी.
इधर एसपी को सूचना मिली कि शाका संगठन में शामिल कराने के लिए तीन युवकों को ले जा रहा है.
इस सूचना के आधार पर कोंबाकेरा बगीचा टोली निवासी मंगल साहू के घर पर छापा मार श्रीनियूस खड़िया (बरसलोया), राजे गोप उर्फ संजय (लापुंग), सकलदीप सिंह (लटदाग सिसई), विमल कुल्लू (पालकोट) को गिरफ्तार किया गया.
28 मामलों का आरोपी है शाका
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार श्रीनिवास खड़िया उर्फ शाका के खिलाफ सिमडेगा जिला में 28 मामले, सकलदीप सिंह के खिलाफ गुमला में पांच, राजेश गोप के खिलाफ लापुंग में दो मामले दर्ज है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पीएलएफआइ के परचे, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद किये गये है.