21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूलों में शिक्षकों को किया गया प्रतिनियोजित

सिमडेगा. जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को उच्च विद्यालयों में प्रतिनियोजित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. जारी सूची के अनुसार, शोभनाथ साह को राजकीयकृत उवि कुरडेग, विनय कुमार तिवारी व मोतीलाल […]

सिमडेगा. जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को उच्च विद्यालयों में प्रतिनियोजित किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है.
जारी सूची के अनुसार, शोभनाथ साह को राजकीयकृत उवि कुरडेग, विनय कुमार तिवारी व मोतीलाल प्रसाद कश्यप को एसएस प्लस उवि कोलेबिरा, रीमा बाखला को एसएस प्लस उवि बानो, मोतीलाल प्रसाद को एसएस प्लस टू उवि बोलबा, आरती डुंगडुंग व चतुर्भुज शर्मा को एसएस प्लस टू उवि जोराम, नेहा यादव को एसएस प्लस टू जलडेगा, गुफराना नाज व दीप्ति रानी दत्ता को एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, राधा बड़ाइक को राजकीयकृत उच्च विद्यालय केरसई, प्यारी कुमारी व अंजनी कुमार सिंह को राजेंद्र प्रसाद उवि बाघडेगा, पवन कुमार राम को धनुर्जय सिंह देव उवि लोंबोई, उमेश कुमार मिश्रा को उत्क्रमित उवि कसडेगा, केदारलाल प्रसाद को उत्क्रमित उवि सरंगापानी कोलेबिरा, फलिंद्र नाग को उत्क्रमित उवि डुमरिया बानो, शिवचरण भगत को उत्क्रमित उवि मालसाड़ा बोलबा, आदित्य कुमार भारती को उत्क्रमित उवि कोरोमिया ठेठइटांगर, फिलमोन समद को उत्क्रमित उवि टिनगिना जलडेगा, संजय कुमार गुप्ता को उत्क्रमित उवि हुरदा बानो, राम प्रसाद सिंह को उत्क्रमित उवि कनारोआं बानो, राजेंद्र तिवारी को उत्क्रमित उवि केबेटांग बानो, पूनम कच्छप को उत्क्रमित उवि तरगा बांसजोर, सुमित कुमार सिन्हा को उत्क्रमित उवि सिकरियाटांड़ पाकरटांड़ में प्रतिनियोजित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें