23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलबा का होगा संपूर्ण विकास

बोलबा : बोलबा का होगा संपूर्ण विकास. यह बात गुरुवार को बोलबा में आयोजित आदिवासी गोंड महासभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. मंत्री नीलकंड सिंह मुंडा के आगमन पर विधायक विमला प्रधान के नेतृत्व में भाजपा तथा गोंडवाना समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. […]

बोलबा : बोलबा का होगा संपूर्ण विकास. यह बात गुरुवार को बोलबा में आयोजित आदिवासी गोंड महासभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. मंत्री नीलकंड सिंह मुंडा के आगमन पर विधायक विमला प्रधान के नेतृत्व में भाजपा तथा गोंडवाना समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. अखिल भारतीय आदिवासी गोंड महासभा द्वारा आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी प्रखंड का विकास नहीं हुआ है, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. प्रखंड विकास से कोसों दूर है. यहां आने के बाद यहां की समस्या को वे महसूस कर रहे है. प्रखंड में बुनियादी सुविधाओं घोर अभाव है. यहां न तो सड़कें हैं और न ही मोबाइल का नेटवर्क है. गोंड महासभा की ओर से मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रखंड की अधूरी सड़कों का जल्द निर्माण, दूरसंचार सेवा को दुरुस्त करने, एसएस हाइ स्कूल बोलबा में शिक्षक की बहाली, अवगा हाई स्कूल की घेराबंदी, चक्रधारा नाला, कतियाजोर नाला, काडाडुबा नाला व बंडानाला सहित अन्य स्थलों पर चेकडैम निर्माण की मांग की गयी है. मंत्री श्री मुंडा ने हर संभव सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. विधायक विमला प्रधान ने समाज के संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाने की भी अपील की. सभा को मुख्य रूप से निर्मल बेसरा, दिलीप प्रधान, बिरसा मांझी के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री ने दीप जला कर किया. बिरसा मांझी ने मंत्री को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस मौके पर संजय शर्मा, दीपक पुरी, संजय ठाकुर, जगेश्वर मांझी, रुकमनी देवी, इंद्रभुवन मांझी, सुर्जन बड़ाइक, समीर मांझी व मोहनाथ प्रधान के अलावा डीएसपी प्रदीप उराव, इंस्पेक्टर नीरज ठाकुर, सरोज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी महेंद्र दास, हरिशंकर सिंह, बीडीओ उदय रजक व सीओ बंधन लोंग आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें