संवेदक से मांग रहा था 75 हजार रंगदारी, माओवादी द्वारा भी भेजा गया था पत्र
सिमडेगा. ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बंबलकेरा में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान फरसाबेड़ा निवासी अजीत नौरंगी वहां पहुंचा और 75 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. साथ ही क्रिसमस मिलन समारोह के नाम पर एक रसीद काट कर थमा दिया, किंतु संवेदक द्वारा रंगदारी की राशि नहीं दी गयी.
इसी बीच भाकपा माओवादी द्वारा एक पत्र संवेदक को भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि बिना अनुमति के काम कैसे शुरू किया गया. शीघ्र आकर संगठन से मिलें. इसके बाद संवेदक द्वारा इसकी सूचना एसपी को दी गयी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने एसडीपीओ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व एक जांच टीम गठित की. जांच टीम द्वारा जांच करने पर मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने अजीत नौरंगी को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.