30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस लेनदेन में भूमिका निभायें

अभियान. समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला, डीसी बोले सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैशलेस झारखंड अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया. उपायुक्त ने कहा कि कैशलेस लेनदेने में अधिक से अधिक अपनी भूमिका निभायें. कैशलेस ट्रांजेक्शन के माध्यम से भ्रष्टाचार से निजात पाया […]

अभियान. समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यशाला, डीसी बोले
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैशलेस झारखंड अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया. उपायुक्त ने कहा कि कैशलेस लेनदेने में अधिक से अधिक अपनी भूमिका निभायें. कैशलेस ट्रांजेक्शन के माध्यम से भ्रष्टाचार से निजात पाया जा सकता है. डिजीटल इंडिया के शुभारंभ से ही कैशलेस अभियान की शुरुआत करने की बात की गयी थी. श्री सिंह ने कहा कि कैशलेस अभियान को सफल बनाने के लिए सबसे पहले बैंक में खात खोलें.
आधार नंबर व मोबाइल नंबर से खाता को जोड़ें. बंद खाता को एक्टीव करें. सभी लोगों को बैंक में खाता खोलना अनिवार्य है. कैशलेस अभियान का जरूरत के अनुसार ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया, ताकि आम जनता को समझ में आ सके. आने वाले दिन में मोबाइल फोन ही स्वीप मशीन होगी. सीनियर कंस्लटेंट एनइजीडी मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक एंड आइटी ब्रह्मानंद झा तथा सीएससी एसपीवी एसएम आलम ने विस्तार से कैशलेस लेनदेन के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में सभी बीडीओ, चंद्रशेखर कुमार व प्रज्ञा केंद्र संचालक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें