सिमडेगा/बानो : डायन बिसाही के आरोप में एकवृद्ध दंपती की हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना बानो के गैरद थाना के गंझु टोली में बुधवार की रात को घटी. घटना केसंबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गंझु टोली निवासी 70 वर्ष लोहरा सिंह अपनी पत्नी 62 वर्ष छोटनी देवी के साथ घर में थे. इसी क्रम में गांव के ही लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर दोनों पति-पत्नी लोहरा सिंह व छोटनी देवी की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दोनों शव की पुआल के अंदर रख कर जला दिया. इतना ही नही अपराधियों ने लोहरा सिंह के घर में भी आग लगा दी. इधर घटनाकेसंबंध में एक प्राथमिकी गैरदा थाने में शंकर सिंह, शंकर सिंह व विजय सिंह सभी गंझु टोली निवासी के खिलाफ दर्ज करायी गयी है.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.