Advertisement
आरोपी के घर पर तामिला इश्तेहार चिपकाया
पांच अक्तूबर को सूर्यव्रत मौलिक की पत्नी नेहा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी फरार है दोनों आरोपी सिमडेगा : दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने तामिला इश्तेहार चिपकाया. प्रभारी थाना प्रभारी आशुतोष प्रताप नारायण एवं एसआइ राम तिग्गा थानाटोली स्थित आरोपी के घर पहुंचे. वार्ड आयुक्त कुलदीप […]
पांच अक्तूबर को सूर्यव्रत मौलिक की पत्नी नेहा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी
फरार है दोनों आरोपी
सिमडेगा : दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने तामिला इश्तेहार चिपकाया. प्रभारी थाना प्रभारी आशुतोष प्रताप नारायण एवं एसआइ राम तिग्गा थानाटोली स्थित आरोपी के घर पहुंचे. वार्ड आयुक्त कुलदीप किंडो व अन्य स्थानीय लोगों की उपस्थित में डुगडुगी बजायी एवं इश्तेहार चिपकाया. उल्लेखनीय है कि पांच अक्तूबर 2016 की रात्रि थाना टोली निवासी सूर्यव्रत मौलिक की पत्नी नेहा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
इसके बाद मृतका के परिजनों द्वारा थाना में सूर्यव्रत मौलिक एवं उसकी मां सोनाली मौलिक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही उक्त दोनो आरोपी फरार हैं. कोर्ट के आदेश के बाद आज उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी यदि शीघ्र ही आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement