Advertisement
इ टेंडर के निष्पादन में विलंब पर नाराजगी
उप सचिव ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया सिमडेगा : नगर विकास के उप सचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्योंं का निरीक्षण किया. उन्होंने इ टेंडर के निष्पादन में विलंब करने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि काफी समय पहले निकाले गये इ टेंडर का […]
उप सचिव ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया
सिमडेगा : नगर विकास के उप सचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्योंं का निरीक्षण किया. उन्होंने इ टेंडर के निष्पादन में विलंब करने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि काफी समय पहले निकाले गये इ टेंडर का निष्पादन अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाना घोर लापरवाही है. इस लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने तत्काल इ टेंडर निष्पादन का आदेश दिया. उप सचिव ने आज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में पीसीसी पथ निर्माण कार्य, आवास योजना तथा शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसी प्रकार वार्ड नंबर 4 में चल रहे
प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपसचिव ने प्रशिक्षण ले रहे लाभुकों से बातचीत की. आवास योजना के लाभुकों से भी उपसचिव ने मुलाकात की. वार्ड निरीक्षण के बाद नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षदों से भी मिलीं. वार्ड पार्षदों के साथ विभिन्न मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी, सीटी मैनेजर रोहित गुड़िया, अनंत खलखो, जेइ उत्पला सरदार के अलावा सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement