18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुल का व्यापक प्रचार-प्रसार करें : डीसी

सिमडेगा : कल्याण गुरुकुल परिसर में कौशल शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने किया. शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी बीडीओ, पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों […]

सिमडेगा : कल्याण गुरुकुल परिसर में कौशल शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने किया. शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी बीडीओ, पंचायत प्रतिनिधि व आम लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है. इस शिविर के माध्यम से बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
कौशल विकास केंद्र गुरुकुल के माध्यम से युवकों को जोड़ कर राज मिस्त्री, सरिया मिस्त्री आदि ट्रेड में 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उन्हें रहने, खाने आदि सुविधाएं शत प्रतिशत मुफ्त में दी जाती है. इस केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को शत प्रतिशत नौकरी दिलायी जाती है.
उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि इसका प्रचार प्रसार करें तथा अधिक से अधिक युवकों को यहां लाकर प्रशिक्षण दिलाने का काम करें, ताकि युवकों का भविष्य उज्ज्वल हो सके तथा वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अभी भी जिला में जनजातीय एवं आदिम जनजाति के बेरोजगार युवक हैं, जिन्हें कौशल विकास से जोड़ कर प्रशिक्षण उपरांत रोजगार दिलाने की आवश्यकता है. इस कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है.
इस मौके पर संस्था द्वारा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिह्न दिया गया. इस मौके पर 14वें वित्त आयोग के तहत चयनित कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, जिला जनसंपर्क पदाधिकार पंचानन उरांव, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची व जिला आपूर्ति पदाधिकारी मंयक भूषण के अलावा बीडीओ, सीओ व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें