सिमडेगा:शहरी क्षेत्र के सलडेगा में बिरवा वायफ संस्था धुर्वा रांची के तत्वावधान में पर्यावरण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिरवा बायफ संस्था के पदाधिकारी के अलावा महिलाएं उपस्थित थीं. जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव राहुल सिंह ने कहा कि जहां हरियाली है वहीं खुशहाली भी है.
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे लोग वृक्ष लगायें. किसी भी स्थिति में वृक्षों को नहीं कटने दें. एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है. संस्था के सुनील कुमार ने बताया कि रसायनिक खाद से खेती को नुकसान हो रहा है, वहीं उक्त खाद काफी महंगा भी है. किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करना चाहिए. इससे किसानों को एक ओर लाभ होगी वहीं दूसरी ओर खेत की उपज शक्ति बरकरार रहेगी. बिरवा वायफ के प्रेम प्रजापति ने कहा कि हरियाली व खुशहाली दोनों एक दूसरे के साथी है.कार्यक्रम में अंजली देवी, आशा मिश्र के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.