28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट में संशोधन बरदाश्त नहीं

सर्वदलीय बैठक में लिये गये कई निर्णय सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के घोचोटोली स्थित सामुदायिक भवन में झारखंड मुक्ति मोरचा की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कतई बरदाश्त नहीं […]

सर्वदलीय बैठक में लिये गये कई निर्णय
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के घोचोटोली स्थित सामुदायिक भवन में झारखंड मुक्ति मोरचा की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.सरकार आदिवासियों का अधिकार छीनना चाहती है.
आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है. इसके लिए आदिवासियों को एकजुटता का परिचय देना होगा तभी हम अपने अधिकार को वापस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार एक्ट में संशोधन कर कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचाना चाहती है.
आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम सभी दलगत भावना से ऊपर उठ कर एकजुटता का परिचय दें और अधिकार के लिए संघर्ष करें.यदि हम आदिवासी मूलवासी एक नहीं होंगे तो हमारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा और वो दिन नहीं है जब हमें कॉरपोरेट घरानों के अधीन हो जायेंगे.बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये.बैठक में 25 नवंबर को आयोजित झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर, सचिव गुलरेज अहमद, पूर्व विधायक थेयोदोर किड़ो, नील जस्टिन बेक, रंधीर कुमार, अनूप केसरी, खुशीराम कुमार, बिरंजन बाड़ा,रावेल लकड़ा, अनिता कुजूर, गौरी प्रसाद, जोनसन मिंज, मो समी आलम, अनूप लकड़ा, सफीक खान, मो इरशाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें