Advertisement
मीडिया की भूमिका अहम : एसडीओ
सिमडेगा : जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ फैज अहमद मुमताज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी प्रदीप उरांव, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार उपस्थित […]
सिमडेगा : जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ फैज अहमद मुमताज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी प्रदीप उरांव, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरविंद कुमार उपस्थित थे.
सेमिनार के विभिन्न अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया. एसडीओ फैज अहमद मुमताज ने कहा कि लोक मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका अहम है. उन्होंने कहा कि पत्रकार आदर्श पत्रकारिता का नमूना पेश करें और अपनी लेखनी से समाज को आइना दिखाने का प्रयास करें. डीएसपी प्रदीप उरांव ने कहा कि मीडिया लोगों को रास्ता दिखाने का काम करता है. जहां कोई नहीं पहुंचता, वहां मीडिया कर्मी पहुंचते हैं और सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाते हैं, जो काफी सराहनीय कार्य है. कम संसाधनों के बावजूद मीडियाकर्मी अपनी जिम्मेवारियों को भली भांति निभाने का काम करते हैं. प्रेस को आदर्श पत्रकारिता करने में पुलिस, पब्लिक एवं राजनीतिज्ञों को भी सहयोग करना होगा.
सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श पत्रकारिता में काफी चुनौतियां हैं. चुनौतियों के कारण ही पत्रकार खुल कर काम नहीं कर पाते हैं. पत्रकार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जिसके कारण भी आदर्श पत्रकारिता में बाधाएं आती हैं. इस मौके पर मनोज सिन्हा, बाचस्पति मिश्रा, सत्यव्रत ठाकुर व श्रीराम पुरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर मुख्य रूप से मो इलियास, शहजादा प्रिंस, अफजल इमाम, दीपक ठाकुर, एहतेशाम आलम, विकास वर्मा, तरूण छोटू व देवन कुमार के अलावा अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement