Advertisement
हाथियों ने चार मवेशी को मारा
बानो : बानो प्रखंड के कुचइबेड़ा रामजोल में हाथियों के झुंड ने चार मवेशियों को मार डाला आैर छह ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ सुलेमान आैर वन विभाग के वनरक्षी लोलस बाड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित ग्रामीणों से मिल कर नुकसान का जायजा लिया. कुचइबेड़ा […]
बानो : बानो प्रखंड के कुचइबेड़ा रामजोल में हाथियों के झुंड ने चार मवेशियों को मार डाला आैर छह ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ सुलेमान आैर वन विभाग के वनरक्षी लोलस बाड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित ग्रामीणों से मिल कर नुकसान का जायजा लिया.
कुचइबेड़ा रामजोल गांव में रात में हाथियों ने हमला कर दिया आैर चार मवेशियों को मार डाला. घटना में नुआस डांग के दो, पुना कंडुलना के एक व सिंघा लुगुन के एक मवेशी की मौत हो गयी. पारु लुगुन, निर्मल कडुंलना, कचु कंडुलना, आयुब व मारकुस कंडुलना के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने नुआस डांग, बुधिया लुगुन, बिरसा लुगुन, सुखराम लुगुन, धोलो कडुंलना, निर्मल लुगुन, मारकुस व पारु लुगुन की फसलों को बरबाद कर दिया. इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. बांकी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने भी घटनास्थल जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की. वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथियों के झुंड को सिंहभूम की ओर खदेड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement