बानो : बानो प्रखंड अंतर्गत जलडेगा गांव में खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गये. सभी को बानो सामुदायिक हेल्थ केंद्र में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु कुमार ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति में सुधार है. मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को जलडेगा गांव के नांदू महतो की मां जंगल से खुखड़ी लेकर आयी थी.
रात में खुखड़ी को पका कर परिवार के सभी सदस्यों ने खाया. इसके बाद सुबह से सभी की तबीयत खराब होने लगी. सभी को उल्टी व दस्त होने लगे. रविवार को गांववालों ने बानो सामुदायिक केंद के चिकित्सकों को जानकारी दी. चिकित्सकों ने एक टीम को जलडेगा गांव भेजा. पीड़ित लोगों को सामुदायिक हेल्थ केंद्र, बानो लाया गया. खुखड़ी खाने से नांदू महतो, देवकी देवी, पवन महतो, सुनीता कुमारी, मोहबइत देवी, सूरज महतो व सावित्री देवी बीमार हैं.