घर ध्वस्त किया, फसल रौंदी
कोलेबिरा : अपने झुंड से भटका एक जंगली हाथी प्रखंड में तीन दिन से उत्पात मचा रहा है. 20 सितंबर की रात उक्त हाथी ने नवाटोली पंचायत अंतर्गत गम्हारटोली में एक घर व एक गौशाला को ध्वस्त कर दिया. इसमें फेकनी देवी का घर एवं रतन खेरवार का गौशाला शामिल है. इसके बाद हाथी ने […]
कोलेबिरा : अपने झुंड से भटका एक जंगली हाथी प्रखंड में तीन दिन से उत्पात मचा रहा है. 20 सितंबर की रात उक्त हाथी ने नवाटोली पंचायत अंतर्गत गम्हारटोली में एक घर व एक गौशाला को ध्वस्त कर दिया. इसमें फेकनी देवी का घर एवं रतन खेरवार का गौशाला शामिल है.
इसके बाद हाथी ने दिलेश्वर सिंह के खेत में लगी धान की फसल को रौंद डाला. ज्ञात हो कि 19 सितंबर की रात उक्त हाथी ने प्रखंड की रैसिया एवं शाहुपर पंचायत में कई घरों एवं विद्यालय भवनों को नुकसान पहुंचाया था. इधर, वन विभाग के पदाधिकारियों ने प्रभावित गांव का दौरा किया. विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement