21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक के बिना विकास संभव नहीं

श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन, श्रमिकों को विभिन्न योजना का लाभ दिया गया सिमडेगा : श्रम विभाग परिसर में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रमिकों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि श्रमिक के बिना विकास संभव नहीं है. श्रमिकों की समस्याओं का समाधान जरूरी है. श्रमिकों की […]

श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन, श्रमिकों को विभिन्न योजना का लाभ दिया गया
सिमडेगा : श्रम विभाग परिसर में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रमिकों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि श्रमिक के बिना विकास संभव नहीं है. श्रमिकों की समस्याओं का समाधान जरूरी है. श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है तथा उनके लिये कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ श्रमिकों को उठाना चाहिए. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत श्रम विभाग से जुड़े और रजिस्ट्रेशन करायें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके.
जानकारी की कमी के कारण श्रमिक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. योजनाओं का प्रचार प्रसार जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान पांच श्रमिकों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कई श्रमिकों के बीच सामग्री कीट, सिलाई मशीन, साइकिल ,सुरक्षा कीट, बढ़ई कीट आदि का वितरण किया गया. इसके अलावा श्रमिकों को जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा बीमा, छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ, मृत्यु-दुर्घटना आदि योजनाओं का लाभ दिया गया. लगभग 30 लाख की योजनाओं का लाभ उपस्थित श्रमिकों को दिया गया. स्वागत भाषण जिला श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें