Advertisement
शौचालय निर्माण में अनियमितता का मामला उजागर
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि बांसजोर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त […]
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक बोर्ड की अध्यक्ष मेनोन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि बांसजोर प्रखंड को खुले में शौच मुक्त करने का कार्य जारी है.
बोर्ड के सदस्यों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता का मामला उजागर किया. सदस्यों ने कहा कि बीरू, अरानी एवं जोगबहार में घटिया शौचालय निर्माण किया जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने जांच का प्रस्ताव पारित करते हुए जांच समिति का गठन किया. जांच समिति में जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सदर प्रमुख तिमाथियुस खाखा, जिप सदस्य संजय सिंधिया , विभागीय कनीय अभियंता जन्मजय सिंह के अलावा क्षेत्र के मुखिया एवं वार्ड सदस्य को शामिल किया गया है. जानकारी दी गयी कि ठेठइटांगर, बोलबा एवं सिमडेगा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. जिला भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि डोभा निर्माण का लक्ष्य चार हजार निर्धारित है.
इसमें से 2746 डोभा निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, किंतु अब तक 400 डोभा निर्माण का ही प्रमाण पत्र मिल सका है. विभागीय पदाधिकारियों को तालाब जीर्णोद्धार के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता ने बताया कि बचे हुए गांवों में विद्युतीकरण का कार्य जारी है. बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक, जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. वहीं बीआरजीएफ कार्य में लापरवाही बरतने पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
जिले में बने मार्केट कांप्लेक्स के आवंटन पर चर्चा हुई. आवंटन के लिए समिति का गठन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सरोजनी केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक पुरी व रंधीर कुमार के अलावा विभागीय पदाधिकारी, जिप सदस्य व प्रमुख उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement