Advertisement
उग्रवादी समेत तीन गिरफ्तार
छापामारी. दस्ता के लिए मच्छरदानी व सामान पहुंचाने जा रहे थे मोबाइल व परचा बरामद किया पूछताछ के बाद जेल भेजे गये बानो : पीएलएफआइ दस्ता के एक सदस्य के साथ दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना बानो थाना क्षेत्र के बुमुंडा चौक की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के […]
छापामारी. दस्ता के लिए मच्छरदानी व सामान पहुंचाने जा रहे थे
मोबाइल व परचा बरामद किया
पूछताछ के बाद जेल भेजे गये
बानो : पीएलएफआइ दस्ता के एक सदस्य के साथ दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना बानो थाना क्षेत्र के बुमुंडा चौक की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआइ एरिया कमांडर महेश सिंह के दस्ता के लिए कुछ लोग आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस कुछ लोगों पर निगरानी रख रही थी.
इसी क्रम में सोमवार की शाम को बुमुंडा चौक के पास पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा और उनकी तलाशी. तलाशी के दौरान उक्त दोनों युवकों के पास से पीएलएफआइ का परचा तथा मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विनय साहू टोनिया निवासी तथा संजय साहू हार्टिंगहोड़े निवासी बताया. पकड़े गये दोनों युवक बुमुंडा जंगल में एरिया कमांडर महेश सिंह को मच्छरदानी सहित अन्य सामान पहुंचाने जा रहे थे.
दोनों की निशानदेही पर पीएलएफआइ के दस्ता सदस्य सुरेश लोहरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुरेश लोहरा पूर्व में बारूद गोप के दस्ता में था. बानो थाना कांड संख्या 25/14 एक हत्याकांड में भी वारंटी था. सुरेश लोहरा वर्तमान में महेश सिंह के दस्ता में शामिल है. थाना प्रभारी विद्यापति सिंह ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement