Advertisement
पीएलएफआइ से मुक्त होगा जिला
पीएलएफआइ समर्थकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें सिमडेगा : जलडेगा थाना में एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आस -पास के थाना प्रभारियों, जगुआर, जिला पुलिस, सीआरपीएफ, नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े अधिकरियों के साथ बैठक हुई. बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दिसंबर माह तक किसी भी हालत […]
पीएलएफआइ समर्थकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें
सिमडेगा : जलडेगा थाना में एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आस -पास के थाना प्रभारियों, जगुआर, जिला पुलिस, सीआरपीएफ, नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े अधिकरियों के साथ बैठक हुई. बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दिसंबर माह तक किसी भी हालत में जिले को पीएलएफआइ मुक्त करना है.
बैठक में पिछले एक माह में जलडेगा व आस पास के थाना क्षेत्रों में पीएलएफआइ के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी. लगभग तीन घंटे तक चली बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह ने पीएलएफआइ समर्थकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में दिसंबर तक जिले कोपीएलएफआइ मुक्त बनाने की रणनीति भी बनायी गयी. श्री सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
इधर, एसपी ने बातचीत में कहा कि अब जिले में किसी स्तर पर पीएलएफआइ को मदद करनेवालों को छोड़ा नहीं जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोगों की सूची पुलिस के पास है. उनकी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement