Advertisement
1700 कांवरिया करेंगे जलाभिषेक
21 फीट का कांवर भी ला रहा है जत्था जत्थे में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल सिमडेगा/ठेठइटांगर : कांवरिया सेवा संघ के तत्वावधान में लगभग 1700 की संख्या में वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम से जल लेकर निकला कांवरियों का जत्था रविवार को कसडेगा पहुंचा. कांवरियों का जत्था शनिवार को वेदव्यास से पूजा -अर्चना के […]
21 फीट का कांवर भी ला रहा है जत्था
जत्थे में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल
सिमडेगा/ठेठइटांगर : कांवरिया सेवा संघ के तत्वावधान में लगभग 1700 की संख्या में वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम से जल लेकर निकला कांवरियों का जत्था रविवार को कसडेगा पहुंचा. कांवरियों का जत्था शनिवार को वेदव्यास से पूजा -अर्चना के बाद रवाना हुआ था.
कांवरिये सोमवार को सलडेगा स्थित सरना मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. कांवरिये भक्ति गीतों पर झूमते हुए तथा बोलबम के जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे थे. बोलबम का नारा बा बाबा एक सहारा बा, सरना मंदिर दूर जाना जरूर है आदि नारे भी लगा रहे थे. जत्था में काफी संख्या में युवतियां, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. साथ ही उनके लिए जलपान एवं भोजन आदि की भी व्यवस्था की गयी है.
कांवर यात्रा सेवा समिति द्वारा उत्तम प्रबंध किये गये हैं. रविवार को कांवरियों का जत्था कसडेगा पहुंचा. यहां पर भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. सोमवार को अहले सुबह कांवरियों का जत्था कसडेगा से रवाना होगा तथा सरना मंदिर में जलाभिषेक करेगा.
कई स्थानों पर किया गया स्वागत
कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों के लिये जगह-जगह स्वागत किया गया. उनके लिए कई स्थानों पर जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था की गयी थी. रविवार को बांसजोर थाना द्वारा,जोराम में ग्रामीणों द्वारा शिव मंदिर परिसर में पूजा समिति द्वारा , पंडरीपानी चौक में नवयुवक संघ द्वारा, कसडेगा में मंटू होटल द्वारा जलपान की व्यवस्था की गयी थी. कांवरिया सेवा समिति द्वारा भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गयी.
जत्थे के साथ है मेडिकल टीम
कांवरियों के जत्थे के साथ मेडिकल टीम भी चल रही है. मेडिकल टीम में डॉ महली, जयंती कुमारी, सुबानी डांग, अकील अहमद, एतवा उरांव, राजनाथ, भीम नाग शामिल हैं. पुलिस द्वारा कांवरियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है. पुलिस टीम जत्थे के साथ चल रही है. थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement