Advertisement
आदिवासी दिवस नहीं मनाने का निर्णय
मुंह पर काली पट्टी बांध कर करेंगे मौन प्रदर्शन सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत ने आदिवासी दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है. महापंचायत उक्त तिथि को विरोध दिवस के रूप में मनायेगी. उक्त निर्णय महापंचायत की बैठक में लिया गया. निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन महापंचायत […]
मुंह पर काली पट्टी बांध कर करेंगे मौन प्रदर्शन
सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत ने आदिवासी दिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है. महापंचायत उक्त तिथि को विरोध दिवस के रूप में मनायेगी. उक्त निर्णय महापंचायत की बैठक में लिया गया.
निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन महापंचायत के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अनुमंडल कार्यालय के निकट मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जायेगा.
महापंचायत मौन प्रदर्शन के माध्यम से सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन को वापस लेने, स्थानीय नीति को रद्द करने, गैर मजरूआ जमीन की बंदोबस्ती पर छेड़छाड़ बंद करने, जंगलों की घेराबंदी बंद करने,आदिवासी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर लगी रोक को हटाने, नौकरी की सभी परीक्षाओं में आदिवासियों की क्षेत्रीय भाषा लागू करने, आदिवासियों के लिए आरक्षित बैक लॉग रिक्तियों को अविलंब भरने आदि की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement