Advertisement
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उप विकास उपायुक्त विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. श्री मुंजनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय […]
15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक
सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उप विकास उपायुक्त विजय कुमार मुंजनी की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई.
श्री मुंजनी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी परेड में भाग लेंगे. सभी संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका से पूर्वाभ्यास के लिए छात्र एवं छात्राओं को निर्धारित समय पर मैदान में भेजने की अपील की गयी.
शहर की सफाई के लिए कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निर्देश दिया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस बल की तैनाती शहर के प्रमुख स्थलों पर की जायेगी. शहर में भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जायेगा. भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही स्टेडियम परिसर में समुचित पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा बहाल की जायेगी.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया. बैठक के अंत में परियोजना निदेशक आइटीडीए बी माहेश्वरी ने धन्यवाद दिया. बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, नप अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, सीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement