Advertisement
मतदाताओं की सहूलियत का ध्यान रखें : उपायुक्त
सिमडेगा : मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के संबंध में उपायुक्त कार्यालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप वैसे मतदान केंद्रों को पुनर्गठित करने पर चर्चा हुई, जहां मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है.विधायक विमला प्रधान ने बैठक में इस बात पर जोर […]
सिमडेगा : मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के संबंध में उपायुक्त कार्यालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में मुख्य रूप वैसे मतदान केंद्रों को पुनर्गठित करने पर चर्चा हुई, जहां मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है.विधायक विमला प्रधान ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि मतदाताओं की संख्या के अलावा दूरी और उनकी सहूलियत का भी ध्यान पुनर्गठन के क्रम में रखा जाना चाहिए.सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के पुनर्गठन के संबंध में एक-एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी.
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अनुरोध किया कि मतदान केंद्रों के पुनर्गठन को अंतिम रूप दिये जाने के पूर्व प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाये.
इस अनुरोध के आलोक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे लोग 22 जुलाई को प्रखंड में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पुनर्गठन के कार्य को अंतिम रूप दें. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मतदाताओं की सहूलियत को पुनर्गठन के क्रम विशेष प्राथमिकता दी जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी व राजनीतिक दल के सदस्यों के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement