Advertisement
वन अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गयी
राइबेड़ा में आदिवासी एवं वन निवासियों की बैठक सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड की टुटीकेल पंचायत के राइबेड़ा में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में आदिवासी एवं वन वासियों की बैठक हुई. बैठक में संगठन के विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. […]
राइबेड़ा में आदिवासी एवं वन निवासियों की बैठक
सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड की टुटीकेल पंचायत के राइबेड़ा में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में आदिवासी एवं वन वासियों की बैठक हुई. बैठक में संगठन के विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के वनों पर एकाधिकार एवं स्वामित्व को खत्म करने की साजिश की जा रही थी.
इसके बाद ही वन अधिकार अधिनियम बनाया गया. इसी के तहत वनवासियों को पहले की तरह पूर्ण अधिकार दे दिया गया. उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत वनवासी अपने अधिकार को प्राप्त करें. साथ ही पुराने जमाने से जिस जमीन की देखरेख कर रहे हैं, उसे ग्रामसभा से पारित करा कर दावा प्रपत्र के साथ जमा करें. बैठक में मुख्य रूप से समर्पण सुरीन, तेलेस्फोर कंडुलना, तुरतन बुड, विजय कंडुलना, नमलेन बागे, जिलानी बागे, नीलमनी व सिरोमनी के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक से पूर्व ग्रामीणों ने रैली भी निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement