सिमडेगा : जूनियर कैंब्रिज स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.
विद्यालय में कविता पाठ एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि नेताजी बचपन से ही अनुशासन प्रिय थे. उनकी जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन साबरिन ने किया.