Advertisement
प्रेम एवं शांति का पैगाम देती है ईद : मौलाना मुख्तार
ठेठइटांगर : ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व खुशी के साथ मनाया गया. लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की. ईद के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हुए ईद की खुशियां बांटी. मुख्य रूप से ठेठइटांगर स्थित मसजिद में ईद की नमाज मौलाना मुख्तार ने अदा […]
ठेठइटांगर : ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में ईद का पर्व खुशी के साथ मनाया गया. लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की. ईद के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हुए ईद की खुशियां बांटी. मुख्य रूप से ठेठइटांगर स्थित मसजिद में ईद की नमाज मौलाना मुख्तार ने अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा.
नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. गरीबों के बीच सदका के रूप में पैसे बांटे. ईद की नमाज के दौरान मौलाना मुख्तार ने अपने संबोधन में कहा कि ईद-उल-फितर हमें प्रेम, शांति व भाइचारगी का संदेश देता है. ईद के दिन दुश्मन को भी गले लगाना चाहिए. कहा कि बरकत का महीना रमजान गुजर चुका है, जिसकी खुशी में हम आज ईद मना रहे हैं.
ईद के मौके पर एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटे. एक-दूसरे के बीच व्याप्त बुराइयों को दूर करें तथा भाईचारे का संदेश दें. मौलाना मुख्तार ने कहा कि ईद के दिन अल्लाह से मगफिरत की दुआ मांगें. इस दिन अल्लाह माफी का दरवाजा खोल देता है. साथ ही पूरे साल गुनाहों से बचने एवं अच्छे काम करने की भी दुआ करें. नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों के नाम फातिहा पढ़ा तथा उनके लिये अल्लाह से दुआ मांगी. इस मौके पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के घर जाकर ईद की खुशियां बांटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement