Advertisement
एंथ्रेक्स के लक्षणवाले नौ मरीज मिले
सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड की सिकरियाटांड़ पंचायत के पिथयारटोली व बड़काटोली में गांव में एंथ्रेक्स से ग्रसित नौ मरीज पाये गये हैं. उक्त सभी मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. गांव में मेडिकल कैंप लगा कर ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा है. बताया जाता है कि पिथयारटोली में […]
सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड की सिकरियाटांड़ पंचायत के पिथयारटोली व बड़काटोली में गांव में एंथ्रेक्स से ग्रसित नौ मरीज पाये गये हैं.
उक्त सभी मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. गांव में मेडिकल कैंप लगा कर ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा है. बताया जाता है कि पिथयारटोली में 18 जून को तीन लोगों ने मरी हुई बकरी के मांस को खाया था. मरे हुए पशु का मांस खाने वाले अशोक खेस को हाथ में फोड़ा हो गया. वह डॉ जगदीश प्रसाद के पास इलाज के लिए गये.
डॉ प्रसाद ने तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम डॉ अध्ययन शरण के नेतृत्व गांव पहुंची. गांव में मेरियानुस किड़ो में एंथ्रेक्स जैसी लक्षणवाली बीमारी पायी गयी. मेडिकल टीम द्वारा उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. मेडिकल टीम ने पास के ही गांव बड़काटोली का भी दौरा किया. मरीजों में जन्मजय प्रधान, दिव्या बाड़ा, प्रकाश बिलुंग, सनी राम प्रधान, अलबर्ट सोरेंग,विपिन बिलुंग व एलिन सुरीन शामिल हैं.
जानकारी मिली कि उक्त गांव के लोगों ने भी मरी बकरी को काट कर खाया था. सभी मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में बनाये गये विशेष वार्ड में चल रहा है. मेडिकल टीम के नेतृत्व कर रहे डॉ अध्ययन शरण ने बताया कि मरीजों का ब्लड सैंपल ले लिया गया है. जांच के लिए मणिपाल यूनिवर्सिटी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement