21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति आदिवासी मूलवासी विरोधी

सिमडेगा : स्थानीय नीति आदिवासी मूलवासी विरोधी है. स्थानीय नीति को रद्द किया जाये. ये बातें पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता गीतीश्री उरांव ने कहीं. वह शहरी क्षेत्र में एसडीओ कार्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं राज्य सरकार की स्थानीय नीति के विरोध में कांग्रेस […]

सिमडेगा : स्थानीय नीति आदिवासी मूलवासी विरोधी है. स्थानीय नीति को रद्द किया जाये. ये बातें पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता गीतीश्री उरांव ने कहीं. वह शहरी क्षेत्र में एसडीओ कार्यालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं राज्य सरकार की स्थानीय नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को अनूप लकड़ा की अध्यक्षता में धरना दिया गया.
गीताश्री उरांव ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जिले में अक्षरश: लागू कराने की मांग की. धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में मुख्य रूप से स्थानीय नीति को रद्द करने, वनाधिकार कानून 2006 को पूर्ण रूप से लागू करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को कार्ड दिलाने, गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने के आदेश को निरस्त करने, विभिन्न मामलों में अधिगृहीत जमीनों का मुआवजा शीघ्र देने व बीरू विद्युत ग्रिड को तत्काल चालू करने की मांग की गयी है.
इधर धरना स्थल पर मुख्य रूप से रामनारायण रोहिला, डीडी सिंह, रावेल लकड़ा, खुशीराम कुमार, भू्षण बाड़ा, विक्सल कोंगाडी , सुशील लकड़ा, अजीत कंडुलना, मथियस कुल्लू के अलावा अन्य लोगों ने अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला, बेंजामिन लकड़ा व अनूप केसरी सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें