Advertisement
संत पॉल के शिक्षकों ने 60 छात्रों के बाल काटे
ठेठइटांगर : प्रखंड के जामपानी स्थित संत पॉल उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों के बाल कुतरने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से अभिभावकों एवं छात्रों में नाराजगी है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों ने छात्रों को बाल छोटा कराने का निर्देश दिया था. शिक्षकों के निर्देश के मुताबिक छात्रों ने बाल छोटा […]
ठेठइटांगर : प्रखंड के जामपानी स्थित संत पॉल उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों के बाल कुतरने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से अभिभावकों एवं छात्रों में नाराजगी है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों ने छात्रों को बाल छोटा कराने का निर्देश दिया था. शिक्षकों के निर्देश के मुताबिक छात्रों ने बाल छोटा करा लिया था, किंतु जिस प्रकार से छात्रों ने बाल छोटा कराया था, वह शिक्षकों को रास नहीं आया.
शनिवार को शिक्षकों ने खुद से कैंची निकाली और छात्रों के बाल को बेतरतीब तरीके से कुतर दिया. वर्ग आठ से वर्ग 10 तक के करीब 60 बच्चों के बाल काटे गये. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. छात्रों ने बताया कि निर्देश के अनुसार हमलोग बाल छोटा करा कर आये थे, इसके बाद भी शिक्षकों ने हमारे बाल बेतरतीब तरीके से काट दिये. हालांकि बाद में छात्रों ने अपने बाल को सेट करा लिया. इधर, शिक्षक किशोर लुगून व दानियल लकड़ा का कहना है कि कई बार विद्यार्थियों को बाल कटाने का निर्देश दिया गया था, किंतु छात्र बाल नहीं कटा रहे थे. अनुशासन के तहत ही उक्त छात्रों के बाल काटे गये.
जांच के बाद कार्रवाई होगी : डीइओ
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने कहा कि छात्रों का बाल काटा जाना सही नहीं है. यदि ऐसा किया गया है, तो गलत है. इसकी जांच की जायेगी. आरोप सही साबित होने पर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement