Advertisement
मांगों के समर्थन में संघ ने जुलूस निकाला
22 को रास्ता रोकेगा संघ सिमडेगा : रसोइया संयोजिका संघ ने रविवार को जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रसोइया संघ की बैठक रविवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई. बैठक में मांगों पर विचार विमर्श करने के बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाला गया. जुलूस […]
22 को रास्ता रोकेगा संघ
सिमडेगा : रसोइया संयोजिका संघ ने रविवार को जुलूस निकाल कर पुतला दहन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रसोइया संघ की बैठक रविवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई. बैठक में मांगों पर विचार विमर्श करने के बाद जुलूस निकाला गया.
जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाला गया. जुलूस में शामिल संघ की महिलाओं ने अपने कंधे पर पुतले को उठा कर क्षेत्र का भ्रमण किया. जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडयिम से निकल कर कचरी रोड, झूलन सिंह चौक, महावीर चौक होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल तक पहुंचा. इसके बाद नीचे बाजार से पुन: मुख्य पथों से गुजरते हुए नगर परिषद कार्यालय के निकट पहुंचा.
महिलाओं ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के विरोध में नारेबाजी की. नगर परिषद के पास नारेबाजी करते हुए पुतला को जला दिया. संघ के अध्यक्ष गोपीचंद सिंह ने कहा कि अगर सरकार एमडीएम को एनजीओ को दे देती है तो राज्य में दो लाख 47 हजार लोग बेरोजगार हो जायेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि 2003- 04 से जब प्रति छात्र 25 पैसे दिये जाते थे उस वक्त से संघ की महिलाएं काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बहरी हो गयी है. उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है और न ही कुछ सुनवाई ही हो रहा है. ऐसे में आंदोलन ही एक रास्ता है. अपनी मांग के समर्थन में 22 जून को रांची जाम करने का निर्णय लिया गया है.
उक्त कार्यक्रम रास्ता रोको के नाम से होगा. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोसफीना खाखा, सरोज सांगा, विनीता देवी, माइकेल खेस, यज्ञसेवी देवी, कुंती देवी, स्कोलोस्टीका केरकेट्टा, मायावती देवी, सरोज बाड़ा, रजनी टेटे के अलावा काफी संख्या में संघ की महिलाएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement