22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय बना कर काम करें

विमर्श. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बाेले भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों और अधिकरियों को चेताया मंत्री ने किया प्रगति प्रतिवेदन का बारी-बारी से अवलोकन सिमडेगा : समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने पूर्व बैठक […]

विमर्श. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बाेले
भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों और अधिकरियों को चेताया
मंत्री ने किया प्रगति प्रतिवेदन का बारी-बारी से अवलोकन
सिमडेगा : समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही को पढ़ कर मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने सभी विभाग के प्रगति प्रतिवेदन का बारी-बारी से अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से ही जिले का विकास होगा.
उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकार को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करें. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा आवास के बचे हुए लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि जल्द ही लाभुकों के खाते में हस्तानांतरित कर दी जायेगी़
विधवा आवास योजना के तहत जल्द ही 158 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि महिला शिक्षकों को उनके निवास स्थल के समीप ही पदस्थापित किया जायेगा़ श्री चंद्रवंशी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफॉरमर की जगह नया ट्रांसफॉरमर तत्काल लगायें. उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों को कहा कि जिन गरीब लोगों का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है, उनलोगों का सर्वे कर प्रतिवेदन समर्पित करें.
जल्द ही उनका कार्ड बनाया जायेगा.उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों को कम अनाज देने वाले दुकानों को त्वरित कार्रवाई करते हुए रद्द किया जायेगा. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि राशन कम दिये जाने के लिए केवल पीडीएस दुकानदार ही जिम्मेवार नहीं हैं, बल्कि गोदाम संचालन पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए तथा उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए़ उपायुक्त ने सरकारी कर्मचारियों से कहा कि वे लोग अपनी कार्यशैली में बदलाव लायें़ अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें