सिमडेगा़ : स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 30 दिवसीय वाहन चालक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया़ समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी उपस्थित थे. इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
प्रशिक्षण में पाकरटांड़ प्रखंड के दो, जलडेगा प्रखंड के तीन, केरसई प्रखंड से दो, कोलेबिरा प्रखंड से एक, बानो प्रखंड से पांच, ठेठइटांगर प्रखंड से चार, कुरडेग प्रखंड से चार एवं सिमडेगा प्रखंड से 10 सहित कुल 34 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर के हरीश होरो एवं संजय मुंडा द्वारा दिया गया.संस्थान के माध्यम के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए डीटीओ कार्यालय को आवेदन दिया गया.
इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने कहा कि चालक बन कर भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवक अपना वाहन खरीद कर किराये पर चलाना चाहते हैं, तो इसके लिये बैंक से ऋण प्राप्त किया जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि एलडीएम संजय कुमार सहगल ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी़ संचालन आरसेटी के निदेशक जोन कुल्लू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, राकेश केरकेट्टा व दीपक बड़ाइक सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़