Advertisement
मांगों के समर्थन में अनुसचिवीय कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल
अब होगी आर-पार की लड़ाई सिमडेगा : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी द्वारा वादाखिलाफी की गयी है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों ने कहा […]
अब होगी आर-पार की लड़ाई
सिमडेगा : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी द्वारा वादाखिलाफी की गयी है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगें जायज है. सरकार को पूरा करना ही होगा. सरकार द्वारा बार -बार हमारे साथ धोखा किया जा रहा है.
आश्वासन के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. अब आर -पार की लड़ाई होगी. हड़ताल के दौरान समाहरणालय के निकट कर्मचारी धरने पर बैठे रहे. धरना में तेलेस्फोर लकड़ा, बैजनाथ प्रसाद, संजय कुमार, हरिंद्र विश्वकर्मा, दिवाकर प्रसाद, अशोक केरकेट्टा, पवन लकड़ा, संतोष तिर्की, धनेश्वर उरांव, सावना धनवार, विलसन, विजय बिलुंग, पी पूर्ति के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement