Advertisement
रामरेखा महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करें : उपायुक्त
सिमडेगा़ : रामरेखाधाम में 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित होने वाले रामरेखा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय अधिकारियों एवं रामरेखाधाम विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों […]
सिमडेगा़ : रामरेखाधाम में 30 अप्रैल से दो मई तक आयोजित होने वाले रामरेखा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय अधिकारियों एवं रामरेखाधाम विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाना आवश्यक है, ताकि प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें .
उपायुक्त ने कहा रामरेखा धाम को इस महोत्सव के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है. इसके प्रचार-प्रसार में किसी भी तरह की कमी नहीं की जायेगी. प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक को दी गयी. मीडिया के लिए विशेेष सुविधाओं की भी व्यवस्था करेंगे. पंपलेट, पोस्टर, बैनर एवं होर्डिंग के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य पड़ोसी जिलों एवं राज्यों तक भी होगा. उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व, जिन्होने अपना अतुलनीय योगदान दिया है, को चिह्नित कर पुरस्कृत किया जायेगा.
महोत्सव में भारी भीड़ जुटने की संभावना को देेखते हुए यातायात समिति का गठन किया गया है, जिसके वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होंगे. धार्मिक एवं पर्यटन की झलक प्रस्तुत करने के लिए स्मारिका पत्रिका का भी प्रकाशन किया जयेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, परियोजना निदेशक आइटीडीए बी माहेश्वरी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, निदेशक डीआरडीए पूर्णचन्द्र कुंकल, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement