Advertisement
एक और उग्रवादी गिरफ्तार
सिमडेगा. कोलेबिरा में हुई थी पारा शिक्षक की हत्या सिमडेगा : कोलेबिरा के पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादी कलेश्वर महतो को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कोलेबिरा के कोंबाकेरा लसिया से हुई है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कलेश्वर महतो पारा शिक्षक हत्याकांड […]
सिमडेगा. कोलेबिरा में हुई थी पारा शिक्षक की हत्या
सिमडेगा : कोलेबिरा के पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या में शामिल पीएलएफआइ के उग्रवादी कलेश्वर महतो को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी कोलेबिरा के कोंबाकेरा लसिया से हुई है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कलेश्वर महतो पारा शिक्षक हत्याकांड में बारूद गोप के साथ शामिल था. वह पीएलएफआइ शस्त्र दस्ता का सक्रिय सदस्य है.
पारा शिक्षक हत्याकांड में अब तक पीएलएफआइ उग्रवादी बारूद गोप, धनेश्वर बड़ाईक, कलेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक-दो और लोगों की तलाश है. कोलेबिरा के पारा शिक्षक मनोज कुमार की नवंबर 2014 में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मामले में विधायक एनोस एक्का को गिरफ्तार कर 2014 में ही जेल भेज दिया गया. पीएलएफआइ के बारूद गोप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह होटवार जेल में है. एनोस एक्का सिमडेगा जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement